बिजली मीटर खराब होने की एप्लीकेशन कैसे लिखे 2024

Bijli Meter Kharab Hone ki Application

यदि आपके घर, ऑफिस, दुकान आदि में बिजली कनेक्शन पास है, और मीटर लगा हुआ है. और किसी कारण से बिजली का मीटर ख़राब हो जाता है. ऐसे स्थिति में बिजली मीटर change करने के लिए आवेदन पत्र कार्यालय में देना अनिवार्य होता है. अर्थात, बिजली मीटर खराब होने पर एप्लीकेशन पत्र लिखर मीटर को बदला जा सकता है.

लेकिन सवाल है कि बिजली मीटर खराब होने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें. इस समस्या से निपटने के लिए निचे स्टेप by स्टेप पत्र लिखने के तरीके बताए गए. यदि आपका बिजली मीटर ख़राब है, तो एप्लीकेशन लैटर लिखकर अपना बिजली मीटर निर्धारित समय के अन्दर बदलवा सकते है.

Table of Contents

बिजली का मीटर खराब होने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें?

कारण चाहे कोई भी हो, यदि आपका बिजली मीटर ख़राब है. उस स्थिति में निम्न प्रकार बिजली मीटर change करने के लिए आवेदन पत्र लिख सकते है.

टोपिक: मीटर खराब होने पर एप्लीकेशन in hindi

विद्युत विभाग का नाम ——- (लिखे)

विद्युत विभाग का पूरा पता, जिला

दिनांक‌‌:- DD-MM-YYYY

विषय:- बिजली मीटर खराब होने के स्थिति में

आपको सूचित किया जाता है कि मेरा बिजली मीटर संख्या (………..), उपभोक्ता संख्या (……….) है. मेरे मकान, ऑफिस, दुकान आदि में जो बिजली का मीटर लगा हुआ है. वह करीबन (…….) से खराब है. बिजली अधिकारी द्वारा पहले खराब मीटर रीडिंग की जानकारी प्रदान किया गया है.

पिछले दिन से बिजली का भुगतान नहीं कर पा रहा हूं. क्योंकि, बिजली का मीटर खराब होने के वजह से मुझे बिजली बिल जमा करने में परेशानी होती है.

इसीलिए, आपसे अनुरोध है कि इस खराब मीटर को जल्द से जल्द बदलने का कृपा करें. ताकि मैं समय पर भुगतान कर सकू. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा.

मोबाइल नंबर– ………..

Bijli meter change application in hindi बिजली मीटर ख़राब होने पर एप्लीकेशन पत्र लिखे

श्रीमान विद्युत अधिकारी महोदय,

नॉर्थ बिहार पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, थाना रोड, पटना, बिहार

(अपने राज्य के बिजली कंपनी का नाम लिखे)

दिनांक‌‌: XXXXXX

विषय:- बिजली मीटर खराब होने पर

महोदय,

आपको सूचित किया जाता है कि मेरा बिजली मीटर संख्या xxxxxxxxxxxxx, उपभोक्ता संख्या xxxxxxxxxxxxx है. मेरे मकान, ऑफिस, घर, दुकान आदि में जो बिजली का मीटर लगा हुआ है वह करीबन 2 महीने (समय लिखे) से खराब है. 1 महीने पहले खराब मीटर रीडिंग की जानकारी अधिकारी द्वारा प्रदान किया गया है. लेकिन अभी तक कुछ भी हुआ नही है.

पिछले 2 महीनों से बिजली का भुगतान करने में मुझे परेशानी हो रही है. क्योंकि, बिजली का बिल सही पता नही लग रहा है. इसीलिए, आपसे अनुरोध है कि इस खराब मीटर को जल्द से जल्द बदलवाने का कृपा करें ताकि मैं बिजली का बिल समय पर भुगतान कर सकू. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा.

नाम– xxxxxxxxxxxxx

पता– xxxxxxxxxxxxx

मोबाइल नंबर– xxxxxxxxxxxxx

Note: उपरोक्त तरीका को फॉलो कर बिजली या लाइट मीटर ख़राब होने पर आवेदन लिख सकते है. इस प्रोसेस से कार्य जल्द होने की संभावना बढ़ जाती है.

शरांश: बिजली मीटर खराब होने पर एप्लीकेशन लिखते समय सभी आवश्यक पहलुयों को विस्तार से लिखे ताकि बिजली अधिकारी मुख्य बिंदु पर ध्यान केन्द्रित कर सके. यदि उचित कारण अधिकारी को ज्ञात होता है, तो वे जल्दी एक्शन लेते है. अर्थात, नया बिजली मीटर जल्द से जल्द पास कर देते है.

पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. बिजली मीटर ख़राब होने पर बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे?

बिजली मीटर ख़राब होने पर मीटर चेंज करने के लिए बिजली विभाग को एप्लीकेशन निम्न प्रकार लिखे. पहले सेवा में, कार्यालय का नाम यानि एड्रेस. इसके बाद अपने मुख्य वाक्य जिसके कारण आप बिजली मीटर बदलना चाहते है.

Q. बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे मीटर ख़राब होने पर?

यदि आपका बिजली मीटर ख़राब हो गया है, तो इसे बदलने के लिए एप्लीकेशन लिखना पड़ेगा. एप्लीकेशन में बिजली मीटर ख़राब होने के कारण के साथ विनम्र शब्दों में इसे बदलने के लिए आग्रह करे. इस प्रकार आपका ख़राब बिजली मीटर change हो सकता है.

Q. बिजली का मीटर खराब हो जाए तो क्या करें?

यदि बिजली मीटर ख़राब हो जाए, उस स्थिति में तत्काल बिजली ऑफिस में इसकी जानकारी आवेदन पत्र के माध्यम से दे. ताकि ख़राब बिजली मीटर जल्द से जल्द बदला जा सके. ऐसा करने से बिजली के बिल पर अधिक खर्च नही बढ़ेगा.

Q. बिजली मीटर खराब होने पर क्या करना चाहिए?

बिजली मीटर ख़राब होने पर टोल फ्री नंबर पर कॉल कर इसकी सूचना दे या आवेदन पत्र लिखकर नया मीटर बदलने के लिए अनुरोध करे. अन्यथा बिजली कनेक्शन सम्बंधित जुर्माना भी लग सकता है.